लाश मिलने से सनसनी
लोकल इंदौर 26 मार्च। सोमवार रात से अपने घर से गायब हुए 25 साल के एक युवक का शव आज सुबह उसके घर से 300 मीटर दूर पाया गया । शव को चाकुओं से गोदा गया था और सिर को भी पत्थर से कुचला गया है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक शैलेन्द्र उर्फ गोलू कल रात से खाना ,खाने के बाद घर से गया था जो नही लौटा । आज सुबह मैदान में उसका शव पाया गया । उसकी हत्या किसने की इस बात की पुलिस जॉंच कर रही है।