लोकल इंदौर 12 सितम्बर .झाबुआ जिले के पेटलावद में धमाके को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. प्रदेश के डीजीपी सुरेंद्र सिंह ने बताया है कि यह धमाका कुएं की खुदाई में उपयोग आने वाले विस्फोटक से हुआ है.डीजीपी के मुताबिक, यह विस्फोट पेटलावद के राजेंद्र कासवा नामक व्यक्ति के घर में हुआ है. राजेंद्र फर्टिलाइजर्स का बिजनेस करता था और उसके पास कुएं की खुदाई में उपयोग में लाए जाने वाले विस्फोटक बेचने का लायसेंस भी था.
डीजीपी ने किसी भी प्रकार की आतंकी घटना से इनकार किया है और इस घटना को केवल हादसा बताया है. मीडिया द्वारा यह पूछे जाने पर कि इस घटना की जांच करने एनआईए कर सकती है, इसके जबाव में डीजीपी ने कहा कि, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है.
उल्लेखनीय है किअभी तक इसमें ३५ लोगों की मौत की पुश्टी हुई है