लोकल इंदौर 25 अक्टूबर ।भारतीय रेशम मार्क संगठन, केन्द्रीय रेशम बोर्ड, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सिल्क मार्क एक्सपो-2013 का आयोजन इंदौर में किया गया । 29 अक्टूबर, तक इस एक्सपो का उद्घाटन इन्दौर जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की पत्नी श्रीमती नेहा त्रिपाठी द्वारा किया गया। श्रीमती त्रिपाठी ने इन्दौर के उपभोक्ताओं को सिल्क मार्क का लेबल देखकर सिल्क की सामग्री खरीदने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर एक फैशन शो भी हुआ।
इन्दौर में दूसरी बार सल्कि मार्क एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भारत के दूर-दराज के बुनाई केन्द्र हिस्सा लेंगे तथा इसमें सिल्क मार्क के अधिकृत उपयोगकर्ताओं को ही भाग लेने की अनुमति दी गई है।