इंदौर 12 जून इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आगामी 26 और 27 होने वाली सीईटी परीक्षा के लिए हेल्प सेन्टर खोला है जहॉं परिक्षार्थियो को विभिन्न सहायता प्रदान की जाएगी।
विश्वविद्यालय के सूत्रों ने आज बताया कि 27 विभागों के 59 पाठ्यक्रम की 2698 सीटों के लिए होने वाली सीईटी के लिए देश भर में दिल्ली इलाहाबाद ग्वालियर रायपुर सहित अनेक परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है । विभागीय सूत्रों ने आज बताया कि अब विश्वविद्यालय ने छात्रों की विभिन्न समस्या के समाधान के लिए इंदौर में हेल्प सेन्टर बनाने का निर्णय लिया है ।