सीबीआई टीम पहुंची इंदौर पूछा एक्स 299 का राज
लोकल इंदौर 12 अप्रेल ।सीबीआई दिल्ली की एक विशेष टीम ने चर्चित ट्रेजर आईलेड मामले में आज हाउसिंग बोर्ड और टाउन एण्ड कन्ट्री प्लानिंग के कार्यालय मे पूछताछ की ।अधिकारियों से फाइल एक्स 299 के बारे में जानकारी ली।
लोकल इंदौर को मिली जानकारी के मुताबिक डीएसपी रेंक के दो अधिकारी आज इंदौर आए और एक के बाद एक दोनो सरकारी दफतरों में जाकर अधिकारियों से गहन पूछताछ की । इसके अलावा उस समय यहां पर पदस्थ अधिकारियों के बारे में भी जानकारी ली । इसके अलावा अधिकारियों ने इस मामले की चर्चित फाइल कोड एक्स 299 के बारे में भी जानकारी ली। गौरतलब है कि 18 अक्टूबर 2012 को इस मामले में हाईकोर्ट के निदेर्श पर मामले की जांच सीबीआई कर रही हैं।