सीबीआई में रेल्वे अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई में शिकायत
लोकल इंदौर1 मार्च। केन्द्रीय जांच एजेन्सी सीबीआई द्वारा आज इंदौर मे की जा रही जनसुनवाई में रेल्वे के अधिकारियों के खिलाफ शिकायतें की गई।
सीबीआई आज इंदौर में केन्द्रीय कार्यालयों में होन वाली अनियमितता और रिश्वत अदि के मामले मे जन सुनवाई कर रही है। विभाग के 9 अधिकारियों की टीम यहॉं सुनवाई कर रही हैं । रेल्वे के अधिकारियों द्वारा प्रमोशन करने के बदले रिश्वत मांगने की लिखित शिकायत की गई ।