सीसुब की 43वीं अन्तर सीमान्त शूटिंग प्रतियोगिता 18 से
लोकल इंदौर 15 फरवरी । आगामी 18 से 23 फरवरी तक इंदौर के केन्द्रीय आयुद्ध एवं कौशल विद्यालय सीमासुरक्षबल की 43वीं अन्तर सीमान्त प्लाटून वैपन्स शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन रेवती रेंज पर करने जा रहा है।
सीसुब इंदौर के उपमहानिरीक्षक एंव कमांडेन्ट राकेश शर्मा ने आज पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि स्पर्धा में 11 प्रांतो के 800 निशानेबाज अपना निशाना साधेगें। उनके अनुसार एक खेल गॉंव का निर्माण किया है। स्पर्धा में व्यक्तितौर पर 96 पदक निशाने पर होगे। ओवरआल प्रदर्शन के लिए जनरल रैना ट्राफी प्रदान की जाएगी। गत वर्ष यं पुरूस्कार गुजरात ने जीता था।