सुअरों ने दस से ज्यादा बच्चों को काटा पुलिस में रिपोर्ट

लोकल इंदौर 23 अप्रेल । इंदौर शहर में स्वाईन फ्लू के चलते अब तक डेढ दर्जन से अधिक मौतें होने के बावजूद इंदौर के अनेक क्षेत्रों में सुआरों का आंतक बना हुआ है। सोमवार रात को आधे घंटे के अन्दर सुअरों ने दस से ज्यादा बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया । सुअरों के हमले के बाद परिजनों ने मामले में चंदन नगर पुलिस में शिकायत भी की है
बच्चों को जब जानवरों ने पकड़ा तो बच्चे चिल्लाए जिसके बाद क्षेत्र के लोगो ने डंडो से मारकर सुअरों को भगाया । लोगों का कहना है की अगर वे नहीं होते तो सुअर बच्चो की जान ले लेते।
सिरपुर बांक के सरपंच की माने तो जिले में स्वाइन फ्लू के सबसे ज्यादा पोजिटिव मरीज इसी क्षेत्र में सामने आए बावजूद उसके निगम और प्रशासन यहाँ ध्यान नहीं दे रहा है जिसके बाद अब क्षेत्र के रहवासी आन्दोलन की तैयारी कर रहे है ।