सुदर्शन गुप्ता केलिए पार्टी हुई एकजुट
लोकल इंदौर 31 जुलाई । भाजपा विधायक सुदर्शन गुप्ता के खिलाफ पुलिस द्वारा आज हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किए जाने पर सांसद सुमित्रा महाजन सहित पूरी पार्टी एकजुट हो गयी । पार्टी ने मनोज परमार से पल्ला झाड़ते हुए उसे प्राथमिक सदस्य भी नही माना । आई जी से मिल कर पार्टी ने निष्पक्ष जांच की मांग की । विधायक सुदर्शन गुप्ता के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने मल्हार गंज थाना घेरे रखा और प्रदर्शन किया । कांग्रेसी विधायक अश्विन जोशी भी गुप्ता के साथ खड़े रहे । आज सांसद सुमित्रा महाजन ने पुरी घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताया ।
पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम मंत्री कैलाश विजयवर्गीय समर्थक मनोज परमार द्वारा निकाली जा रही एक धार्मिक यात्रा के दौरान उसे गोली मारने के प्रकरण में विधायक गुप्ता सहित विपिन गॉंधी , गोपाल गोयल और छोटू मित्तल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है । उल्लेखनीय है कि परमार को कल विधायक रमेश मैंदौला और जीतू जिराती की मौजूदगी में गामली मार दी गई थी । जिसका अस्पताल में इलाज जारी है |