सुषमा ने शिवराज के लिए मांगे वोट : हंगामा
लोकल इंदौर 5 जून । भारतीय जनता पार्टी के परीष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने आज इंदौर में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के लिए तीसरी बार सरकार बनाने के लिए जनता से वोट की अपील करते हुए केन्द्र सरकार को कोसा ।
इंदौर के गांधीहाल में मुख्यमंत्री अन्नपूर्ण योजना का शुभारम्भ करने आई श्रीमती स्वराज ने कहाकि केन्द्र सरकार ने बारिश में करोडो टन अनाज सडा दिया । सुप्रीम कोर्ट ने उसके लिए फटकार लगाई ,मगर हमे गर्व हैं कि हमारी पाटी का एक मुख्यमंत्री 15 रूपए किलो गेंहू खरीद कर 1 रूपए किलो में जनता को उपलब्ध करा रहा है।
पार्टी नेता ने लोगो से शिवराज को तीसरी बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्यार और आर्शिवाद के साथ वोट भी मांग लिया ।
इस बीच कार्यक्रम में कूपन बनाने और उस सील लगाने के नाम पर लाए गए अनेक लोगों ने हंगामा भी कर दिया । सुषमा स्वराज ने उनसे कहा कि अधिकारी यहॉं बैठे है वे उनका काम करेगे। लेकिन अफरातफरी के बाद अनेक लोग उन्हें लाने वाले नेताओं को कोसते रहें।