लोकल इंदौर 10 मई। शहर में चोरी की वारदातों के बीच भोपाल गए एक व्यक्ति के घर से अज्ञात चोर लाखों के जेवर और नगदी चुरा कर ले गए।
विजय नगर पुलिस के मुताबिक अरूण अरोरा 45 साल नि0 401 युनिक पार्क दो दिन पहले किसी काम से भोपाल गए थे ।कल जब वे वापस लोटे तो देखा कि उनके घर के दरवाजे टुटे हुए थे।चोर वहां से 35 हजार रूपये, 5 जोड सोने के टाप्स, 4 उंगली के छल्ले, दो चैन, दो जोड अमेरिकन सोने मे टाप्स, सोने का ब्रेस्लेट कुल कीमती 01 लाख 35 हजार रूप्ये का चुराकर ले गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।