लोकल इंदौरः3अगस्त भारत की दूसरी सबसे बड़ी लाइटिंग कम्पनी, सूर्या रोशनी ने अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में एक और नई कड़ी जोड़ते हुए 5 वाट तथा 7 वाट के एल.ई.डी बल्बों का उत्पादन शुरू कर दिया है।
सूर्या रौशनी के सीएमडी श्री जे.पी. अग्रवाल ने बताया की सम्भवतः यह भारत में बनने वाला अपनी तरह का पहला एल.ई.डी बल्ब है जो हाल ही में प्रकाशित भारतीय मानकों के अनुरूप है। ये बल्ब अपने साथ सभी लाभ ले कर आते हैं जो एक एल.ई.डी बल्ब में होने चाहिए जैसे लम्बे समय तक चलने वाला (50,000 घंटे), आँपरेटिंग वोल्टेज में बड़ी रेंज (110वोल्ट-300वोल्ट), पारा-रहित होने के साथ साथ पर्याप्त ऊर्जा-बचत (एनर्जी सेविंग)। सूर्या एल.ई.डी ल्यूमिनियर श्रृंखला में बहुत विकल्प है जो इनडोर तथा आऊटडोर रोशनी के अलग-अलग इस्तेमाल के लिए अति उत्तम है।
b