लोकल इंदौर 10 नवम्बर । कंग्रेस के क्षेत्र क्रमांक दो से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी बने छोटू शुक्ला के पक्ष में मोहन सेंगर सोमवार को अपना नम वापस लेगें।
रविवार को मिडिया से चर्चा मे सेंगर ने कहा कि वे कांग्रेस के आदेश का पालन करेगें। उल्लेखनीय है कि सेंगर को प्रत्याशी बनाने के बाद याुक्ला को अधिकृत प्रत्याशी बनाया हे पार्टी ने।उधर क्षेत्र क्रमांक 1 मे कमलेश खण्डेलवाल और 4 में सुरजीत चड्डा अभी भी बागी के रूप में मैदान में है।