सेंटर देवास का भेज दिया इंदौर …. नही दे पाए परीक्षा
लोकल इंदौर २२२ जून .देवास की जगह इंदौर का पता लिखा होने के कारण आज अनेक परीक्षार्थी पोस्ट आफिस की परिक्षा देने से चुक गया . मिली जानकारी के अनुसार इन छात्रों को सरस्वती शिशु मंदिर विजय नगर का सेंटर दिया गया था औए बाकायदा उस पर इंदौर लिखा था . जब कि वास्तव में ये सेंटर देवास विजयनगर सिथत सरस्वती शिशु मंदिर का था . सैकड़ों परीक्षार्थी इस कारण इस पर्क्षा में नहीं बैठ सके बाद में इं छात्रों ने विजय नगर थाणे में इसकी शिकायत करना चाही .मगर पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया .