लोकल इंदौर 16 अगस्त। आगामी २2 से 25 अगस्त तक देश दुनिया के २००० से ज्यादा सर्जन इंदौर में एकत्र होने जा रहे है । सेंट्रल इंडिया में पहली बार यहॉं आयोजित हो रही हेइंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस अमासिकॉन २०१३ के दौरान ये इन सर्जनों द्वारा नवीन तकनीकों के जरिये की जाने वाली दूरबीन सर्जरी का लाइव प्रसारण किया जाएगा। जिसमें हैदराबाद में होने वाली रोबोटिक सर्जरी भी शामिल है।
एसोसिएशन ऑफ मिनिमल एक्सेस सर्जन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजितइंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस अमासिकॉन २०१३ ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. राकेश शिवहरे और चेयरमेन डॉ.सी.पी.कोठारी ने आज पत्रकारो से चर्चा में बताया कि स्कीम नं. ७८ स्थित ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में कोरिया, जापान, दुबई, बेल्जियम, बांगलादेश, थाईलैंड, श्रीलंका सहित देशभर से भी करीब २००० से ज्यादा सर्जन शिरकत करेंगे। इस दौरान विभिन्न सत्रों में विषय विशेषज्ञों द्वारा सेमिनार, वीडियो प्रजेंटेशन और लाइव सर्जरी की वर्कशॉप भी होंगी।
उनके अनुसार बेल्जियम के डॉ. जीबी केडियर, जापान से डॉ. टकोरी, कोरिया से डॉ. चॉय कॉन्फ्रेंस का खास हिस्सा होंगे।