
जानकारी के अनुसार आज सुबह जैसे ही जेल में बैरेक खुली तो गोलू, लक्की और अज्जू ने सचिन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया.. शैलेंद्र ने सचिन को बचाने की कोशिश की तो तीनों ने उस पर भी हमला कर दिया. शैलेंद्र हत्या के मामले में सजा काट रहा है जबकि सचिन 27 दिसंबर को ही 307 के मामले में जेल में बंद हुआ है।
. शैलेंद्र और सचिन को चेहरे और गले पर गंभीर चोटें आई हैं.. एमवाय अस्पताल में उनका इलाज कराने के बाद जेलकर्मी दोनों को फिर जेल ले गए।