लोकल इन्दौर 15 जुलाई।महू में सेना के एमईएस में कार्यरत एक इलेक्ट्रीशियन ने वाटर टैंक में कूद कर आत्महत्या कर ली. उसके परिजनों ने मृतक के इस कदम के लिए पुलिस वालों को जिम्मेदार ठहराया है।वही पुलिस का कहना है वह पत्नी से मारपीट कर रहा था।पुलिस ने उसे रोका तो उसने यह कदम उठा लिया.
पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात की है। दीपक पिता मूलचन्द(48) निवासी पॉवर हाउस सेना के एमईएस में इलेक्ट्रीशियन का काम करता था. शराब के नशे में वहाँ अपनी पत्नि को पिटाई कर रहा था . इस बात की सूचना पडोस में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद चीता स्कवॉड के जवान वहाँ पहुंचें और दीपक को समझाने की कोशिश की . नशें में होने की वजह से दीपक जवानों से ही विवाद करने लगा. विवाद के दौरान वह एमईएस के पास स्थित सेना के वॉटर सप्लाय युनिट के अन्दर घुस गया और टैंक में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. टैंक में तैनात चौकीदार ने इस बात की सूचना तत्काल सेना के अधिकारियों को दी. पुरा टैंक खाली करने के बाद दीपक का शव निकाला जा सका. वही दीपक के परिजनों ने उसकी मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है. परिजनों का कहना है कि पुलिस के जो जवान दीपक के घर पहुंचें थे. उन्होनें उसके साथ मारपीट की, जाते जाते उसे धमकी दी कि सुबह थाने में बन्द कर देगें. पुलिस वालों की मार से दुःखी होकर ही उसनें आत्महत्या की है. पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.