सेना प्रमुख जनरल विक्रम सिंह का इन्फैन्ट्रीस्कूल में विदाई दौरा

लोकल इन्दौरः10 जुलाई, 31 जुलाई को सेवानिवृत्त सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह को पी. वी. एस. एम., यू. वाई. एस. एम., ए. वी. एस. एम., एस. एम., वी. एस. एम., ए.डी.सी. इन्फैन्ट्री स्कूल महू में विदाई दी गई. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नि बबल्स सिंह भी थी .
इस अवसर पर सेना प्रमुख ने सभी अधिकारियों को संबोधित किया .उन्होनें सेना प्रमुख के रुप में अपने कार्यकाल के दौरान भारतीय सेना में की गई तरक्की पर सन्तुष्टि जाहिर की.उन्होनें सेना में सभी प्रकार की गतिविधियों में अधिकारियों द्वारा पूरे जोष से योगदान देने के लिए उनकी प्रषंसा की और धन्यवाद दिया .उन्होनें भारतीय सेना की ऑपरेशन सजगता तथा किसी भी संभावित घटना से निबटने की योग्यता पर विश्वास प्रकट किया .सेना प्रमुख ने सभी अधिकारियों को अधिकारी-जवान सम्बन्धों पर ध्यान देने के लिए कहा जो कि अनुशासन को मजबूत बनाने और सेना की प्रगतिशीलता बनाए रखने के लिए जरूरी है .बाद में शाम के समय लेफ्टिनेंट जनरल गुरदीप सिंह, एवीएसएम कमांडेट इन्फैन्ट्री स्कूल और अन्य इन्फैन्ट्री स्कूल अधिकारियों द्वारा उन्हें औपचारिक डाइनिंग आउट किया गया .इसमें महु स्टेशन के सभी सीनियर अधिकारी उपस्थित थे . सेना प्रमुख ने इन्फैन्ट्री वार मैमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की .