लोकल इंदौर 18 मई। व्यापार प्रतिनिधि। इंदौर में एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) के एनएसई एसएमई प्लेटफार्म इमर्ज द्वारा आयोजित ‘इंर्जिंग बिजनेस कॉन्क्लेव’ को संबोधित करते हुए पूंजी बाजार नियामक सेबी (भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड) चेयरमैन यूके सिन्हा ने कहा कि लघुएवं मध्यम उद्यमों (एसएमई) की धन की तंगी को दूर करने के लिए बहुत जल्द नियमों में संशोधन किया जाएगा।।
स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टिंग के मौजूदा नियमों की अड़चनों को महसूस करते हुए उन्होंने कहा कि एसएमई इंटरप्रोन्योर के लिए फाइनेंस महत्वपूर्ण फैक्टर होता हैं। इसीलिए सेबी और भारत सरकार इस बारे में इस दिशा में काम कर रहे हैं। इसके अंतर्गत स्मॉल स्केल इंडस्ट्री बगैर आईपीओ लाए लिस्ट हो सके इसके लिए काम कर रहे हैं। इन कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशक इंफॉर्मड इंवेस्टर और इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर कहलाएंगे। इसके लिए नियामकीय कानून बनाए जा रहे हैं, ताकि एसएमई भी लागत एवं समय घटा कर धन जुटा सके।इस बारे में नियमों की घोषणा जुलाई तक कर दी जाएगी।
इस अवसर पर प्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न् सुविधाओं को जिक्र किया ।