सोना कैसे गिरवी रखते हो बताओ – अदालत ने बैंकों को दिया नोटिस

लोकल इंदौर 9 अगस्त . मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ ने गोल्ड लोन देने  वाली तीन बैंकों को  नोटिस जारी कर चार हफ्ते में   इस बात का जवाब माँगा है कि  वे गोल्ड लोनcourt देने  की प्रक्रिया  बताए .

गोल्ड लोन को लेकर हो रही धोखाधडी के चलते  दायर एक जनहित याचिका  की सुनवाई करते हुए अदालत ने  जिन  बैकों को नोटिस जारी किया गया वे है मुथूट फायनेन्स,मणिपुरम और आई.एफ.एम ।याचिका में कह गयाहै कि  गोल्ड लोन देने वाली बैंक आरबीआई  के अन्डर आती है… और आरबीआई ने जो नियम तय किए गये है उसी अनुरूप गोल्ड लोन दिया जा सकता है..लेकिन कांपिटिशन के चलते  लोन देंने वाली बैंक सोना गिरवी रखने वाले की तस्दीक नहीं करती है.. इसी के चलते हाईकोर्ट ने इन बैंकों से नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×