सोना 25 हजार आएगा

लोकल इन्दौर13 अप्रैल। इंदौर के सराफा बाजार में गिरते सोने के दामों को ले कर कारोबारियों में भारी उलट फेर मचा हुआ है। दो दिनो में ही साने में भारी गिरावट के चलते दाम 27800 तक आ गए । इससे वायदा कारोबारियों ने सोने के लेनदेन पर रोक लगा रखी है। बताया जा रहा है कि सोने के दामों में अभी और गिरावट आना है । सटोरियों का कहना है कि सोनो 25 हजार का मुंह देखेगा । बताया जा रहा है कि यूराप में आये मुद्रा संकट के चलते सायप्रस देश 100 टन सोना बाजार में बेचने को तैयार है और बैंक केश क्रेंच के चजते सोने में खरीददारी से पीछे हट रहे है।