सोमवार को उपवास पर रहते है जू के प्राणी

 

इंदौर  २३ अप्रैल ।आप यकीन माने या न माने लेकिन  ये सच है कि इंदौर  के कमला नेहरू प्राणी संग्राहलय  में ५० से ज्यादा जानवर आज सोमवार को उपवास पर रहते हैं  ।

इंदौर  के कमला नेहरू प्राणी संग्राहलय में इस समय ३२२ से  अधिक  प्राणी रह रहे हैं    जिनमे  से ५० के करीब ऐसे प्राणी है जो  केवल मांसाहार का ही सेवन करते हैं । इन प्राणयों   को केन्द्रीय प्राणी संग्रहालय प्राधीकरण के  नियमानुसार सप्ताह में एक दिन  भोजन नहीं दिया जाकर उपवास कराया जाता है।

प्राणी संग्राहालय के प्रभारी  उत्तम  यादव ने लोकल इंदौर को बताया  कि प्रतिदन लगभग १२० किलो मटन  और   चिकन इन   प्राणियों को भोजन के रूप में दिया जाता है । प्राणियों में जहां कुछ की खुराक१०० से २०० ग्राम है तो कुछ किलो में खाते हैं ।लेकिन  मांसाहार खाने वाले इन प्राणियों को प्रति सप्ताह सोमवार को भोजन नहीं प्रदान कया जाता इस दिन केवल इन्हें पानी पर ही रखा जाता है । यानी ये प्राणी  प्रति सोमवार उपवास पर रहते हैं । यहां यह उल्लेखिनय  कि आज जब   इसान एक दिन का उपवास करने में  हिचकता  है वहीं ये प्राणी एक दिन उपवास कर  अपने आप को  स्वस्थ्य  रखते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×