इंदौर १० सितम्बर| इन्दौर जिलें में मानसिक रूप से अविकसित एवं बहुविकलांग व्यक्तियों के चिकित्सा प्रमाण पत्र मानसिक रोग चिकित्सालय बाणगंगा में बनाये जाएगें । इसके लिए सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संबधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए है। यह प्रमाण पत्र प्रत्येक सोमवार को बनाए जाएगें ।
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जिले की जनपद तथा नगर पंचायतों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने अपने क्षेत्र में इस सुविधा का प्रचार-प्रसार करें। अपने निकाय के मानसिक रूप से अविकसित एवं बहुविकलांग व्यक्तियों को जो कि स्पर्श अभियान में भी सर्वेक्षित हुए है उनको एकत्रित कर एक वाहन किराये पर लेकर चिकित्सालय लेकर आये ।निशक्त जन अपने साथ स्वयं के दो फोटोग्राफ, व्यक्तिगत पहचान एवं निवास का प्रमाण लेकर आये।