लोकल इंदौर 16 अगस्त।आगामी सोमवार 19 अगस्त से बीआरटीएस रूट पर सिटी बसें बंद कर दी जायेगी । इसके अलावा इस रूट पर एम्बुलेंस 108 चलाने पर भी तत्काल रोक लगा दी गई है।
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बस रेपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम के संबंध में समीक्षा बैठक में कहाकि रूट पर शीघ्र ही सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। बस स्टापों पर दरवाजे लगाये जायेंगे। श्री त्रिपाठी ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विजय नगर चौराहे के आसपास की सड़क को नगर निगम शीघ्र सुधारेगा। बीआरटीएस रूट पर जहां सिग्नल नहीं है, वहां पर 15 सितंबर तक सिग्नल लगाने के निर्देश दिये गये।