लोकल इंदौर 17 नवम्बर । सूचना प्राद्योगिकी का इन विधान सभा चुनाव में कोई भी दल चुनाव आयोग के डर से उपयोग करने मे आगे नही रहा। चाहे सत्तारूढ दल भाजपा हो या कांग्रेस।
इंदौर में केवल महू से चुनाव लड रहे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ही एक मात्र ऐसे प्रत्याशी है जो अपने फेसबुक ,ट्युटर अकाउन्ट का उपयोग कर रहे है। हालत तो ये हैकि अनेक प्रत्याशियों के पास ई मेल अकरउन्ट ही नही है।
भाजपा के प्रवक्ता आलोक दुबे ने लोकल इंदौर को बताया कि पार्टी तो इस संबंध में कुछ नही कर रही मगर उसने 100 से अधिक कार्यकर्ताओं को इस बाबद प्रशिक्षित किया हुआ है ओर वे अपने अपने निजी खातों के माध्यम से पार्टी का प्रचार प्रसार करने के लिए इनका उपयोग कर रहे है।
वही दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने बताया कि चुनाव आयोग की सख्ती के कारण ऐसा नही हो रहा । इंदौर में पार्टी की अधिकृत कोई साइट नहीं है और न ही वह खुद सोशल मीडिया का उपयोग कर रही है।
उल्लेखनीय है कि दोनों ही पार्टियों का आई टी सेल है।