स्कूल चलें हम अभियान के कार्यक्रम में राष्ट्रपति भी शामिल होंगे

लोकल इंदौर, 07 जून.राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी 28 जून को इंदौर आयेंगे। राष्ट्रपति श्री मुखर्जी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत आयोजित दीक्षांत समारोह के साथ ही साथ अब ब्रिलिंयन्ट कन्वेशन सेंटर में आयोजित स्कूल चलें हम अभियान के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
राष्ट्रपति श्री मुखर्जी की इंदौर यात्रा की तैयारियों के संबंध में आज कलेक्टर कार्यालय इंदौर के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डीआईजी श्री राकेश गुप्ता, एडीएम श्री आलोक कुमार सिंह, एसपी मुख्यालय श्री अनिल शर्मा, एसपी द्वय श्री ओ.पी.त्रिपाठी और श्री आबिद खान, नगर निगम आयुक्त श्री राकेश सिंह, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दीपक सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बैठक में राष्ट्रपतिजी की यात्रा के संबंध में की जाने वाली तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की।