स्टॉफ ने कहा हम सो रहे थे
लोकलइंदौर 25 जुलाई। एमवाय अस्पताल में पिछले दिनों कैदी की मौत के बाद बनाई गई पांच सदस्यीय कमेटी ने शुक्रवार को स्टाफ के बयान लिए।शनिवार को यह रिपोर्ट एमजीएम मेडिकल कॉलेज डीन को सौंपी जाएगी।जानकारी के मुताबिक ड्यूटी पर मौजूद आरएसओ और मेल नर्स को बारी-बारी से बयान के लिए बुलवाया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार डॉक्टरों व नर्स का यहीं कहना था कि वे ड्यूटी रूम नंबर १६ में सो रहे थे। किसी ने आकर बुलवाया तब वे मरीज को देखने पहुंचे थे। कैदी को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।