स्तनपान नहीं कराने वाली माताओं को स्तन कैंसर होने की संभावना ज्यादा
लोकल इंदौर 28 फरवरी ।अपने नन्हें बच्चो को स्तनपान कराने से नारी का शरीरिक सौंदर्य नही बिगडता , बल्किस्तनपान नहीं कराने वाली माताओं को स्तन कैंसर होने की संभावना ज्यादा होती है।
यहबात आज इंदौर में हिमालय ड्रग कंपनी द्वारा आयोजित मायबेबी एण्ड मी विषय पर आयोजित सेमीनार में प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. कादम्बरी बाघ ने कही । इस अवसर पर कंपनी कं प्रबन्ध निदेशक श्रीकांत ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर उपस्थित माताओं की विभिन्न जिज्ञासअसें का समाधान करते हुए उन्होंने कहाकि प्रकृति ने जो उपहार हमें मा बनने का दिया है उसे हमें पूरा करना चाहिए । प्रसव पूर्व और बाद में होने वाली अनेक समस्याओं को उचित समाधान भी बताया गया ।