स्पेन की डिजाइनर बनाएगी रालामंडल में बैम्बू कॉटेज
लोकल इंदौर 30 जुलाई .पर्यटकों को रालामंडल अभयारण्य तक खींचकर लाने के लिए वन विभाग और ईको टूरिज्म नए-नए जतन करने में लगा है। एनिमल जोन और बटरफ्लाई पार्क के बाद अब बांस की झोपड़ी (बैम्बू कॉटेज) की रूपरेखा बनाई जा रही है।इसकी डिजाइन स्पेन की फातिमा मार्टिन कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार वन विभाग बांस के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कॉटेज बना रहा है। वेटिंग हट को कॉटेज की शक्ल देने पर सहमति बनी गई है, सीसीएफ आरआर उखंडियार ने बताया कि टूरिस्ट पॉइंट की तरह रालामंडल को विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है। यही वजह है कि पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। कॉटेज को लेकर मंजूरी मिल गई है।