लोकल इंदौर 28 जून । इंदौर आकाशवाणी के पूर्व डायरैक्टर और प्रसिद्व नाटक कार एवं संगीतकार स्वंत्रत कुमार ओझा का बीती रात एक सडक दुर्घटना में घायल होने के बाद उपचार के दौरान निधन हो गया। वे 70 वर्ष के थें ।
जानकारी के मुताबिक कल शाम स्व ओझा का भवरकुआ में एक्सीडेंट हो गया था इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देर रात उपचार के दौरान उन्होनें दम तौड दिया। स्व औझा 1955 में अनाउसंर के रूप् में आकाशवाणी से जुडें थें इसके बाद उन्होनें यहा पर कई नाटक बनाए जिन्होनें राष्टीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की और कई पुरस्कार भी हासिल किए।उन्हें एक सफल संगीतकार के रूप मे भी जाना जाता है। उनके परिवार मे एक बेटा और पत्नि हैं।