स्वाइन फ्लू से शहर में पहली मौत

लोकल इंदौर 18 फरवरी । मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में आज स्वाइन फ्लू से पीडित एक वृद्ध की मौत होने का मामला सामने आया है।यह इंदौर में इस बार की स्वाइन फ्लू से शहर की पहली मौत है।
मिली जानकारी के अनुसार विगत सात दिनो से निजी अस्पताल में इलाज करा रहे इस वृद्ध की सोमवार को मौत हो गई। वे सात दिनों से निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे। 11 फरवरी को तबीयत खराब होने पर तत्काल उन्हेंअस्पताल में भर्ती करवाया था।