स्वागत मंच को लेकर आपस में लडे बीजेपी के नेता

लोकल इंदौर 26 अप्रैल । गौरी नगर में ड्रेनेज लाईन के​ निमार्ण कार्य के शुभारंभ कार्यक्रम में स्वागत मंच को लेकर भाजपा के दो नेता आपस में भिड गए। दोनों पक्षो ने एक दूसरे पर कार्रवाई को लेकर थाने पर जमकर हंगामा किया। bjpसूत्रों के मुताबिक आज गौरी नगर में ड्रेनेज लाइन का शुभारंभ था जिसमें महापौर मोघे और क्षेत्रिय विधायक रमेश मैदोंला भी पहुंचे थे। दोनो के स्वागत के लिए जीतू चौधरी नामक नेता ने मंच लगावाया था पर कार्यक्रम के बाद दोनो वहां से सीधे चले गए इसी को लेकर जीतू चौधरी और पार्षद हरिशंकर पटेल का विवाद हो गया। विवाद बढने पर दोनों पक्ष के लोग हीरा नगर थाने पहुंचे वहा पर पुलिस ने दोनों के आवेदन लेकर मेडीकल के लिए पहुंचाया हैं।।

1 thought on “स्वागत मंच को लेकर आपस में लडे बीजेपी के नेता

  1. ye bhidant naturaly kahi jayegi kyon ki ek to mil area duja garam pradesh uspar mosam ki tej tapan to aapas me bhidant yani takkar to hona swabhavik hai fir bhi 2 number se jitegi to bjp hi kyon ki management shandar hai bhale hi aapsa me bhidon magar jitoge to bjp walon tum hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×