हंगामेदार हो सकती है यूनिवर्सिटी की कार्यपरिषद की बैठक

लोकल इंदौर 13 अगस्त .देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की 14 अगस्त को होने वाली कार्यपरिषद की बैठक जमकर हंगामेदार रहने की संभावना है। पूरे ढाई माह बाद यह बैठक हो रही है। जबकि कायदे से हर माह होना चाहिए। इसमें 12 मुद्दे शामिल किए गए हैं। यूनिवर्सिटी द्वारा अपने शैक्षणिक विभागों में इस सत्र से की गई 10 फीसदी तक की फीस बढ़ोतरी का मुद्दा कार्यपरिषद में उठेगा। छात्रों के साथ ही सदस्य भी इस पर विरोध जताएंगे। उनका कहना है कि फिलहाल फीस बढाने की कोई जरूरत नहीं है। इसलिए हर स्तर पर इसका विरोध किया जाएगा। दरअसल आईआईपीएस, आईएमएस और ईएमआरसी जैसे बड़े विभागों में दस फीसदी तक फीस बढ़ाई गई है। जबकि स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और कम्प्यूटर साइंस जैसे विभागों में भी प्रोफेशनल कोर्स की फीस दस फीसदी तक बढ़ी है। यूनिवर्सिटी के बाकी विभागों की फीस 5 से 10 फीसदी के बीच बढ़ी है। इक्का-दुक्का विभाग ऐसे भी हैं, जिनकी फीस कम की गई है। देर से बताया छात्रों को यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने सीईटी की काउंसलिंग के दौरान ही छात्रों को बढ़ी हुई फीस की जानकारी दे दी थी। अब सेकंड काउंसलिंग के दौरान भी छात्रों को यह बताया जाएगा। हालांकि फीस बढ़ाने की प्रस्ताव काफी पुराना है। पहले भी छात्र संगठनों के विरोध के कारण फीस नहीं बढ़ाई जा सकी थी। कई विभाग ऐसे भी हैं, जिन्होंने परंपरागत कोर्स की फीस नहीं बढ़ाई है।