लोकल इंदौर , इंदौर की हंस ट्रेवल्स से अमरावती गई एक बस से पुलिस ने करीब दो लाख रुपयों का अवैध रूप से ले जाया जा रहा विमल और पान पराग गुटका पकड़ा है .इस सम्बन्ध में जिस व्यापारी को ये माल भेजा जा रहा था उसे भी गिरफ्तार किया गया है ,
जानकारी के अनुसार पुलिस ने हंस ट्रेवल्स की बस चालक इंदौर निवासी दुर्गेश से जब इस माल के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि ये माल इंदौर से आया है और और श्याम मोहनलाल डोडवानी का है . पुलिस ने माल मंगाने वाले और माल को जप्त कर लिया