हत्या के आरोपी पर दिन दहाड़े गोली चलाई
लोकल इंदौर 27 जून । हत्या के आरोपी पर आज दिन दहाड़े एसएसपी ऑफिस के सामने बाइक सवार तीन बदमशों ने देशी कट्टे ले जान लेवा हमला किया ।गोली चला कर भागे आरोपियों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दे है ।
घटना बुधवार को कंट्रोल रूम के सामने स्थित तुकोगंज पुलिस चौकी के पास उस समय हुई जब धर्मेंद्रसिंह पंवार अपने 7 साथियों के साथ कोर्ट में हाजरी देने के बाद रीगल तिराहे की और जा रहा था। वह चौकी के पास रुक गया और एक साथी के आने का इंतजार करने लगा। इसी बीच बाइक पर त्रिलोक व टींका नामक बदमाश आए और धर्मेंद्र पर गोली चला दीगोली बगल से निकल गई।एएसपी मनोज राय के मुताबिक सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के अनुसार धर्मेंद्र गब्बर उर्फ घनश्याम की हत्या का आरोपी है ।