हत्या के दो आरोपी पकडाए

लोकल इंदौर 02अगस्त . शुक्रवार शाम नवरत्न बाग़ में की गयी नरेंद्र कुशवाह हत्या के मामले में शनिवार को पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार हत्या तीन लाख के लेनदेन को लेकर हुई है .
उल्लेखनीय है कि आकाश बौरासी 38 और गोलू बौरासी 35 ने नरेंद्र कुशवाह कीगोली मार कर उस समयहत्या कर दी थी जब वो उसके दोस्त संतोष के जन्मदिन पर केक काट रहा था पुलिस ने इन्हें आज पकड़ लिया . मृतक कुशवाह इन्हें धमका का संतोष को दिए तीन लाख लौटाने से मना करता था जो इन लोगों ने संतोष को उधार दिए थे