लोकल इंदौर 8 फरवरी । प्रसिद्ध फिल्म संगीतकार और गायक बप्पी लहरी ने आज कहा कि वे अश्लील गायक हनीसिंह को कभी भी गाने का मौका नही दूंगा ।
किशोर कुमार जैसा कलाकार दूसरा हो ही नही सकता । उन्होंने कहाकि सोना मेरे लिए लकी है और चश्मा पहनना मेरा शौक है
आज इंदौर में बप्पी लहरी ने पत्रकारों से चर्चा में ये घोषण की उन्होनें कहा कि मैं उस कार्यक्रम मे नहीथा लेकिन मैने वो गाना सुना है । ऐसा गाना नही गाना चाहिए ।
उन्होने कहा कि वे पूरी दुनिया घूमें है लेकिन पाकिस्तान कभी नहीं गए । उनके अनुसार पिता ने मना किया था । उनके वहॉं सुरक्षा का माहौल नही है।
उनके अनुसार किशोर कुमार जैसा कलाकार दूसरा हो ही नही सकता । अपने सोने के प्रेम के बारे में उन्होंने कहाकि सोना मेरे लिए लकी है और चश्मा पहनना मेरा शौक है। उज्जैन की एक संस्था ने उन्हें सोने का ताज पहनाया।