हनुमान गदा के दर्शनके लिए उमडी भीड़

लोकल इंदौर 23 अप्रेल। रामभक्त हनुमानजी की इन्दौर के पितृ पर्वत पर विराजमान होने वाली प्रतिमा के साथ उनकी गदा बनकर तैयार हो गई है। गदा को सोमवार को ग्वालियर से इंदौर लाया गया। प्रतिमा व गदा को हनुमान जयंती पर मंत्रोच्चार व विधि विधान के साथ स्थापित किया जाएगा।
हनुमानजी की अष्टधातु की 45 फीट लम्बी , 13 फीट चैडी और 21 टन वजनी गदा सोमवार को इंदौर लाई गई। भक्तो के दर्शनार्थ के लिए इसे नंदानगर स्थित साई मंदिर पर रखा गया है। गदा के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड साई मंदिर पर उमड पडी। हनुमान जंयती पर 25 अप्रैल को गदा को पितृ पर्वत पर मंत्रोच्चार व विधि विधान के साथ 125 फीट लंबी और 60 फीट चौडी प्रतिमा के साथ लगाया जाएगा। प्रतिमा व गदा को तैयार करने मे करीब 10 करोड रुपए की लागत आई है। इसे छह साल में 18 कारीगरो ने प्रतिदिन 10-12 घंटे काम कर तैयार किया है।