हम्टी शर्मा की दुल्हनिया” की टीम आई इंदौर

लोकल इंदौर २४ जून । फिल्म हम्टी शर्मा की दुल्हनिया के प्रमोशन के लिए मंगलवार को वरुण धवन और आलिया भट्ट इंदौर पहुंचे। दोनों कलाकार सत्यम सिनेमा और सी-21 मॉल में प्रशंसकों के साथ फिल्म के गीतों पर थिरके। आलिया और वरुण की एक झलक पाने के लिए इंदौर के प्रशंसक कुछ ज्यादा ही बेसब्र दिखाई दिए।वरुण धवन ने कहा कि हम्टी शर्मा आज के युवाओं को प्रेजेंट करेगा। इसमें किसी को उसे ढूंढने की जरूरत नहीं होगी। ऐसे किरदार हर दिन आपके आसपास होते है। एक फिल्म में रोमांटिक स्टोरी थोड़े अलग अंदाज में देखने को मिलेगी।
आलिया भट्ट ने कहा कि जरूरी नहीं है कि फिल्म इंडस्ट्री में आप एक किरदार में बंधकर रह जाओ। हर फिल्म में एक अलग किरदार होना चाहिए। हम्टी शर्मा की ‘काव्या”भी एक बिंदास लड़की है।