हरियाली और शनीचरी अमावस्या का दुर्लभ संयोग
लोकल इंदौर २४ जुलाई आगामी २६ जुलाई को हरियाली अमावस्या के दिन श्रावण मास की शनीचरी अमावस्या का दुर्लभ संयोग बन रहा है। जानकारों की मानें तो इस दिन शनि महाराज और भगवान शंकर की आराधना कर साढ़े साती और राहू-केतु दशाओं से निजात पाया जा सकता है। इससे पहले श्रावण मास में शनिवार को अमावस्या का पर्व ३० जुलाई २०११ को पड़ा था। इसके बाद २०१८ में ११ अगस्त को ऐसा संयोग बनेगा।