हर सप्ताह आती हैं इंदौर में देशी विदेशी बालाएं

इंदौर10 जुलाई । इंदौर में  गर्मगोश्त के सौदागर हर शनिवार रविवार को मुम्बई की बार बालाएं ही नही विदेशों की कार्लगर्ल को भी बुलाते हैं । बाकायदा शनिवार को इंदौर के एयरपोर्ट पर आते और सोमवार को सुबह इन्हें जाते हुए देखा जा सकता है ।

इंदौर से अब मौजमस्ती के लिए अब रईस लोग महानगर की और नही जाते बल्कि महानगरो से ये लोग मनोरजन के साधन इंदौर बुलाने लगें है । बताया जा रहा है कि मध्यस्थों के द्वारा ये सारे कार्य किए जा रहे है । इनमें कुछ महिलाओं की भूमिका अहम् है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब ये मौजमस्ती सामूहिक रूप से की जाने लगी है ।स्काट गर्ल के साथ ही यूक्रेन ओर रूस की वैश्यावृती  में सलंग्न युवतिया भी इंदौर आ चुकी है । एजेन्ट के माध्यम से बाकायदा ये शनिवार को इंदौर आती है और शनिवार रविवार  को इंदौर में रहने के बाद सोमवार को लौट जाती है ।

इंदौर के आसपास बने रिसोर्ट और फार्महाउस के अलावा बडे होटलों में भी इनके लिए रूम बुक किए जात है । कुछ लोगों ने तो किराए पर घर इसी काम के लिए ले रखे है।

इन दिनो अब  युवा रईस सामूहिक रूप से कान्ट्रीबूशन कर इन्हें बुलाने लगें है। शुभम नगर में जो आठ लोग पकडाए है वह ऐसा ही मामला था ।  आशा  नामक यह महिला मध्यस्थ के माध्यम से बुलाई गई थी ।इससें पूर्व भी ऐसे ही मामले का भण्डा भोड हुआ था उसमें भी इंदौर की एक महिला शामिल थी।

सीएसपी शैलेन्द्र सिह चौहान के मुताबिक आशा  जैसे अनेक महिलाए मध्यस्थ  के माध्यम से 60 हजार से 2लाख तक के आफर पर इंदौर देहव्यापार के लिए आती है ।पुलिस इन्हें बुलाने वाले गिरोह का पता लगा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×