लोकल इंदौर इंदौर के कई इलाको से गुजरने वाली हाई टेंशन लाइन लोगो के लिए जानलेवा साबित होती जा रही है.. मंगलवार सुबह देपालपुर में इसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक घायल हो गया था.. उसके बाद दोपहर में हुए एक अन्य हादसे में 11 वर्षीय एक बच्चा हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया.. खजराना थाना क्षेत्र के हीना कॉलोनी में रहने वाला मासूम आमीन तीसरी कक्षा का छात्र है, मंगलवार दोपहर वह अपने घर की छत पर खेल रहा था उसी दौरान छत के पांच फीट ऊपर से निकल रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में वह आ गया.. करंट से उसे ऐसा झटका लगा कि वह जलते हुए सीढ़ियों से नीचे आ गिरा। हादसे में घायल हुए आमीन के कपड़ो की आग बुझाकर उसके कपडे बदलवाकर परिजन उसे लेकर एम् वाय अस्पताल लेकर पहुंचे है जहा उसका उपचार जारी है..