इंदौर 24 मई । इंदौर में चल रहे एक सर्कस में जानवरों के उपयोग के खिलाफ शुक्रवार को जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था पीटा की ओर से विशे ष विरोध प्रदर्शन किया जाएगा । संस्था द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि हाथी का लिबास पहने,जंजीरों में जकडे पीटा का एक सदस्य विरोध करेगा । इंदौर के मातापिताओं से अनुरोध किया जाएगा कि वे सर्कस का विरोध करे । संस्था के अनुसार बेजुबान जानवरों को मारपीट और भूखा रख कर करतब करने पर मजबू र किया जाता है ।-