हाथ में ए .के. 47 लिए जवान आ सकता है आपसे पूंछतांछ करने

indore relwy लोकल इंदौर १७ जून .आप इंदौर रेलवे स्टेशन पर हो  तो हो सकता है आपके  सामने ए के ४७  लिए कोइ जवान आ जाय  और  आपके सामान को चेक करने  लगे .

हाथों में एके-47 और बुलेटप्रूफ जैकेट पहने नजर  आने वाले ये जवान  आरपीएफ के है . जबलपुर डिविजन में स्टेशन को उड़ाने की खबर के बाद सभी स्टेशनों पर चौकसी बढा दी गई है वैसे भी   इंदौर स्टेशन सेंसेटिव स्टेशन है। यहां हर प्रकार की सतर्कता अपनाई जाती है। इसी के चलते यात्रियों की सुरक्षा और अलर्ट के मान से जवानों को एके- 47 दी गई है। आरपीएफ को मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के बाद  कई जवान स्टेशन पर घूमते नजर आए। इस तरह की सुरक्षा व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×