हॉं गाडी तो चोरी की है

लोकल इंदौर11 मार्च।रुटिंग चैंकिग के दौरान रुस्तम का बगीचा निवासी एक 17 साल का किशोर से उसकी प्लसर गाडी का कागजात मांगे तो उसने बताया कि गाडी चोरी की है। एम आई जी थाना क्षेत्र के प्रभारी कमल जैन ने बताया कि क्षेत्र में रुटिंग चैंकिग के दौरान रुस्तम का बगीचा निवासी एक 17 साल का किशोर से उसकी प्लसर गाडी का कागजात मांगे तो उसने बताया कि प्लसर चोरी की है।दोस्तों के बीच अपना रौब जमाने के लिए कक्षा दसवीं में पढने वाले किशोर ने बताया कि उसने अपने एक अन्य साथी के साथ दो मोटर सायकिल चोरी की थी।उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथी को भी गिरफ्तार कर चोरी की मोटर सायकिले बरामद कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×