हॉं मनरेगा में भ्रष्ट्राचार हुआ … जयराम रमेश

लोकल इंदौर 8 मार्च।केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने आज स्वीकार किया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय गामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) में भ्रष्टाचार की शिकायतें आ रही है और इस बाबद कैग की रिपोर्ट अगले सप्ताह संसद के पटल पर रखी जाएगी।
आज इंदोर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें मध्यप्रदेश से भी है । उन्होने कहाकि इन योजनाओं के लिए केन्द्र सरकार द्वारा दि जा रहे धन का दुरूपयोग रोकने और निर्धारित दर से कम मजदूरी दिए जाने संबंधी सहित अन्य मामले पर राज्य सरकारो को ही कार्यवाही करने का अधिकार है।