होंगे एक दुसरे के सामने मगर बात होगी इंटरकाम से

लोकल इंदौर 8 जून . खंडवा जेल तोड़ कर भागे सिमी अपराधियों के मामले में भद पिटवा चूका जेल विभाग अब जेल सुरक्षा के साथ यहा बंद कैदियों से मिलने आने वाले व्यक्ती का वेरिफिकेशन करने के साथ कैदियों को कांच की दीवार और इंटरकाम से मुलाक़ात कराएगा .मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश की १२३ जेलों में से अभी केवल 11 में ही ये व्यवस्था लागू करने की योजना है . लोकल इंदौर के अनुसार कैदियों से मुलाक़ात करने वाले को तीन दिन पहले जेल प्रशासन को सूचित करना होगा . जेल प्रशासन उसे वेरीफाय करने के बाद ही मुलाक़ात करने की अनुमती देगा. जेल में मुलाक़ात कक्ष में एक पारदर्शी दीवार बनेगी और इंटर काम सुविधा रहेगी जिससे कैदी से बातचीत हो सकेगी.