होटल फार्चून लेडमार्क से जेवर का बेग चोरी

लोकल इंदौर 2 जुलाई .शहर की तीन सितारा होटल फार्चून लेडमार्क में चोरी का एक मामला सामने आया है । चोरो ने शादी के दौरान नगदी और जेवरात सहित करीब तीन लाख के माल पर हाथ साफ़ कर दिया । चोरी की घटना सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई है । जिसके आधार पर पुलिस चोरो की तलाश कर रही है ।
शहर में सुने घरो को निशाने बनाने वाले चोर अब बड़ी होटलों में भी हाथ साफ़ कर रहे है । ताजा मामला होटल फार्चून लैंडमार्क का है । यहाँ बंगलूर की पूनम शर्मा और इंदौर के शशांक शर्मा का विवाह समारोह चल रहां था तभी अज्ञात चोर करीब तीन लाख से भरा बेग ले उड़े बेग में 70 हजार नगद सहित सोने चादी के जेवरात थे ।
शादी से बेग ले जाने वाले की तस्वीर सीसीटीवी कमरे में कैद हुई है विजय नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरो की तलाश शुरूकर दी है ।