होटल मैनेजर कर रहा था दुष्कर्म


वीओ – दुष्कर्म का मामला गुरूवार शाम सामने आया । ब्यूटी पालर्र चलाने वाली 24 वर्षीय युवती ने खजराना थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई की उसके साथ प्राईम एवेन्यू होटल का मैनेज़र शादी का झांसा देकर दो साल से होटल में ही दुष्कर्म कर रहा था । पुलिस ने युवती की रिपोर्ट दर्ज करवाकर उसे मेडिकल के लिए एमवाय अस्पताल भेजा ।फिलहाल आरोपी फरार है । जिसकी पुलिस तलाश कर रही है ।