लोकल इंदौर . इंदौर रेलवे स्टेशन पर बीती रात एक दुर्घटना होते होते बाख गई . दरअसल प्लेटफोर्म पर नर्मदा एक्सप्रेस को रिवर्स करते समय . उसी समय ट्रेक पर पटेल ब्रिज की ओर से एक इंजन आ रहा था , गशत कर रहे दो जवानो ने यह चिल्लाना शुरू किया . इसी बीच एक वेंडर ने ट्रेन में चढ़ कर चेन खींची और दुर्घटना ताल गई.